हथौड़ा मार पत्नी की हत्या, बेटी को किया जख्मी, भतीजे को फोन कर नहर में कूदा कारोबारी

You are currently viewing हथौड़ा मार पत्नी की हत्या, बेटी को किया जख्मी, भतीजे को फोन कर नहर में कूदा कारोबारी
man kills wife with hammer and then jumps into canal

लुधियाना ( अनुराग ): लुधियाना जिले के शेरपुर कलां एरिया से खौफनाक खबर आई है। यहां शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने हथौड़ा से वार कर पत्नी का कत्ल कर दिया। बेटी को भी हथौड़ा मारा है। वह गंभीर रूप से जख्मी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों को मरा समझकर बाद में उसने नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पुलिस को दोराहा नहर के पास व्यक्ति की एक्टिवा और मोबाइल बरामद हुआ है। व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाने से पहले अपने भतीजे गुरप्रीत को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी और उसने बताया कि वह खुद खुदकुशी करने लगा है। व्यक्ति की पहचान शेरपुर कलां का प्यारा सिंह (52) के रूप में हुई है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu