INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले
These cars are getting sunroof in less than 10 lakhs price, know which is best for you

10 लाख से भी कम कीमत की इन कारों में मिल रही है सनरूफ, जानिए कौन सी है बेस्ट है आपके लिए

नई दिल्ली ( दीपक ): आज से कुछ साल पहले तक कारों में सनरूफ को एक लग्जरी फीचर माना जाता था। सिर्फ चुनिंदा कारों में ही सनरूफ ऑफर की जाती थी। मौजूदा समय में कार सनरूफ महंगी और प्रीमियम कारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बजट कारों में भी इसे ऑफर किया जा रहा है। आज हम ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाएं है।

Hyundai Venue

Hyundai Venue की बात करें तो इसके SX और SX(o) ट्रिम में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑफर की जाती है। इस वेरिएंट की कीमत 9,97,400 लाख रुपये से शुरू होती है।

Kia Sonet

Kia Sonet के HTX ट्रिम में सनरूफ ऑफर की जाती है। अगर आप Kia Sonet का सनरूफ मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

Hyundai i20

Hyundai i20 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस कार में सनरूफ भी ऑफर करती है। Hyundai i20 के 1.2 Asta(O) ट्रिम में सनरूफ दी जाती है। अगर आप इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और भारत में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है। दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी ऑफर की जाती है। अगर आप इस एसयूवी का XUV300 W6 ट्रिम खरीदते हैं तो इसे खरीदने के लिए आपको 9,13,293 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *