10 लाख से भी कम कीमत की इन कारों में मिल रही है सनरूफ, जानिए कौन सी है बेस्ट है आपके लिए

You are currently viewing 10 लाख से भी कम कीमत की इन कारों में मिल रही है सनरूफ, जानिए कौन सी है बेस्ट है आपके लिए
These cars are getting sunroof in less than 10 lakhs price, know which is best for you

नई दिल्ली ( दीपक ): आज से कुछ साल पहले तक कारों में सनरूफ को एक लग्जरी फीचर माना जाता था। सिर्फ चुनिंदा कारों में ही सनरूफ ऑफर की जाती थी। मौजूदा समय में कार सनरूफ महंगी और प्रीमियम कारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बजट कारों में भी इसे ऑफर किया जा रहा है। आज हम ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाएं है।

Hyundai Venue

Hyundai Venue की बात करें तो इसके SX और SX(o) ट्रिम में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑफर की जाती है। इस वेरिएंट की कीमत 9,97,400 लाख रुपये से शुरू होती है।

Kia Sonet

Kia Sonet के HTX ट्रिम में सनरूफ ऑफर की जाती है। अगर आप Kia Sonet का सनरूफ मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

Hyundai i20

Hyundai i20 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस कार में सनरूफ भी ऑफर करती है। Hyundai i20 के 1.2 Asta(O) ट्रिम में सनरूफ दी जाती है। अगर आप इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और भारत में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है। दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी ऑफर की जाती है। अगर आप इस एसयूवी का XUV300 W6 ट्रिम खरीदते हैं तो इसे खरीदने के लिए आपको 9,13,293 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu