जालंधर में दिलकुशां मार्केट वाली सड़क वन-वे घोषित, SBI की तरफ से आने वालों का कटेगा चालान

You are currently viewing जालंधर में दिलकुशां मार्केट वाली सड़क वन-वे घोषित, SBI की तरफ से आने वालों का कटेगा चालान
Road to Dilkushan Market in Jalandhar declared one-way

जालंधर ( संदीप ): शहर की ट्रैफिक पुलिस ने दिलकुशा मार्केट वाली सड़क वन-वे जोन घोषित कर दी है। अब राहगीर प्लाजा चौक से जा सकेंगे लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आने पर मनाही होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आने वालों का चालान काटा जाएगा। सड़क के दोनों और वाहन खड़े करने वालों का भी चालान कटेगा। जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने ये निर्देश मंगलवार को जारी किए जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

सूत्रों की जानकारी के मुताबिक एडीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आने वालों को मनाही होगी और इसका पालन न करने वालों का चालान होगा। सड़क के दोनों और वाहन खड़े करने वालों का भी चालान कटेगा। उन्होंने बताया कि इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu