जालंधर ( अनुराग ): पंजाब सरकार अब नशेड़ियों को ढूंढकर उन्हें नौकरी दिलाएगी। नौकरी के काबिल बनाने के लिए उनका ट्रेनिंग के जरिए स्किल डेवलवमेंट किया जाएगा। इसके लिए जिले के अधिकारियों को 500 नशेड़ियों का टारगेट दिया है। इन नशेड़ियों की तलाश के लिए सभी विभागों के 50 बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पंजाब सरकार के मिशन रेड स्काई के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। प्रशासन के मुताबिक, इसके जरिए नशेड़ियों को खुद रोजी-रोटी कमाने के काबिल बना उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा।
ADC विशेष सारंगल ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन रेड स्काई के तहत नशा पीड़ितों का रोजगार के जरिए पुनर्वास किया जाएगा। इस काम के लिए सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह को नोडल अफसर बनाया गया है। इस मौके बैठक में पुडा की एसीए अनुपम कलेर, SDM राहुल सिंधु और डॉ. जयइंदर सिंह व सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें