पंजाब के इस शहर में कुत्तों के साथ बर्बरता, 11 को खिलाया जहर, 7 मरे व बाकी का इलाज़ जारी

You are currently viewing पंजाब के इस शहर में कुत्तों के साथ बर्बरता, 11 को खिलाया जहर, 7 मरे व बाकी का इलाज़ जारी
seven dogs died due to poison in amritsar of punjab

अमृतसर ( सनी ): अमृतसर में पंजाब के मंत्री ओमप्रकाश सोनी के घर के बाहर 11 कुत्तों को किसी ने जहर खिला दिया, इनमें छह कुत्ते के बच्चे भी हैं। जिनमें से सात की मौत हो चुकी है, जबकि चार का इलाज चल रहा है। मामला तब सामने आया जब एक युवक उस इलाके से गुजर रहा था तो उसने कुत्तों को तड़पते देखा। 

कुत्तों के बच्चों की हालत खराब देख इसकी सूचना एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन को दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कुत्तों को संभाला। संस्था के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले की एफआईआर दर्ज करवा दी है। कुत्तों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आरोपियों को ढूंढकर उन्हें सजा दिलाई जाएगी। वहीं मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं, जिसने भी यह हरकत की है, उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu