The largest order of military can be received by Tata, together with Airbus, can make aircraft for the Airforce

मिलिट्री का सबसे बड़ा ऑर्डर टाटा को मिल सकता है, एयरबस के साथ मिलकर एयरफोर्स के लिए एयरक्राफ्ट बना सकती है


मुंबई : भारतीय एयरफोर्स के लिए टाटा-एयरबस मिलकर ट्रांस्पोर्टर एयरबस C-295 का निर्माण कर सकते हैं। 15 हजार करोड़ रुपए की डील को कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CSS) से मंजूरी मिलना बाकी है। इसके तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में होगा। एयरो इंडिया शो में सी 295 फोकस में रहा। एयरबस ने कहा कि इससे अगले पांच सालों में करीब 2,500 नए स्किल्ड रोजगार के अवसर पैदा होंगे। माना जा रहा है कि यह ‘मेक इन इंडिया’ के तहत अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। डिफेंस एक्सपर्ट के मुताबिक यह एयरफोर्स में शामिल एव्रो फ्लीट का स्थान लेगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें