अब किसानों ने रुकवाई बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग, धर्मेंद्र व हेमा मालिनी को लेकर कही ये बात

You are currently viewing अब किसानों ने रुकवाई बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग, धर्मेंद्र व हेमा मालिनी को लेकर कही ये बात
Now farmers stop the shooting of Bobby Deol's film, said this about Dharmendra and Hema Malini

पटियाला : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल की शूटिंग इन दिनों पंजाब के पटियाला में चल रही है। शुक्रवार को देवीगढ़ कस्बे के नजदीक गांव मिहोन में किसानों ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। किसानों ने साफ किया कि अब तक किसी भी बड़े फिल्मी सितारे खास कर किसान परिवार से ही संबंध रखने वाले धर्मेंद्र व उनकी पत्नी सांसद हेमा मालिनी ने उनके समर्थन में एक शब्द नहीं बोला है।

सांसद सनी देओल भी अब तक चुप्पी साधे हैं, इसलिए बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग पंजाब में नहीं होने दी जाएगी। गांव मिहोन में फिल्म लव हॉस्टल की टीम शूटिंग करने की तैयारी हो रही थी। इसी बीच सूचना मिलने पर किसान संगठन वहां पहुंचे और उन्होंने फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu