जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने कोरोना टीका लगवाया, फ्रंटलाइन वारियर्स की वैक्सीनेशन शुरू

You are currently viewing जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने कोरोना टीका लगवाया, फ्रंटलाइन वारियर्स की वैक्सीनेशन शुरू
DC Ghanshyam Thori of Jalandhar gets Corona vaccine, frontline warriors vaccination begins

जालंधर ( अनुराग ): पल्स पोलियो अभियान शुरू होने के बाद ठंडी पढ़े कोरोना वैक्सीन टीकाकरण ने बुधवार को फिर गति पकड़ ली। सिविल अस्पताल में सुबह फ्रंटलाइन वारियर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई। सबसे पहले खुद डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने टीका लगवाया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह के अलावा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

सिविल सर्जन दफ्तर के अनुसार इससे पहले सोमवार को सिविल अस्पताल में 46 और सीएचसी करतारपुर में 10 हेल्थ वर्करों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 17 हजार के करीब फ्रंट लाइन वारियर्स का पंजीकरण हो चुका है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu