जालंधर ( अनुराग ): जालंधर शहर में बेखौफ बदमाशों ने कमल विहार में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। यहां घर के बाहर धूप सेक रही महिला के हाथ से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल ले भागे। हालांकि, दोनों उस इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
कमल विहार की रहने वाली जसलीन कौर ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 4 बजे वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान बाइक पर अचानक दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने एकदम उनके हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया और बाइक पर भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया और लोग इकट्ठा हुए, लेकिन लुटेरे भाग निकले। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज कर लिए। वहीँ पास में लगे cctv कैमरे में लुटेरे कैद हो गए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें