चंडीगढ़ ( संदीप ): पंजाब केCM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बने हालातों के बाद किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य के सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक 2 फरवरी को पंजाब भवन में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी।
इस दौरान दिल्ली में चल रहे मौजूदा किसान आंदोलन से पैदा होने वाले घटनाक्रम ख़ासकर गणतंत्र दिवस के मौके पर घटी हिंसा, सिंघू बार्डर पर किसानों पर हमला और किसानों को बदनाम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम जैसे अहम मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों को किसानों की हिमायत और पंजाब के हितों को मुख्य रखते हुए एकजुट होकर इस मीटिंग में शिरकत करने का न्योता देते हुए कहा कि कृषि कानूनों से पैदा हुआ संकट समूचे राज्य और इसके लोगों के लिए चिंता का विषय है।