बटाला ( संतोख सिंह ): अनुशासन भंग करने पर टीचर ने जब डांटा तो दो सगे भाइयों ने स्कूल में साथियों के साथ मिलकर पिस्टल से लगभग तीन-चार फायर कर दिए। गनीमत रही कि किसी प्रकार से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मामला थाना सेखवां के अधीन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेखवां का है। घटना बुधवार की है।
गोली चलाने वाले सभी 18-20 वर्ष आयु के है। पुलिस ने स्कूल प्रिंसीपल सुखवंत कौर के बयान पर दो सगे भाई सिमरनजीत सिंह, सहजप्रीत तथा उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपित वारदात के बाद घरों से फरार हो गए हैंं।