नई दिल्ली ( सनी ): छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शोज़ में शामिल द कपिल शर्मा शो अगले महीने से ऑफ़ एयर हो रहा है। शो के बंद होने की कोई आधिकारिक वजह का खुलासा तो नहीं किया गया था, मगर कयास लगाये गये थे कि शो कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की दूसरी प्रेग्नेंसी की वजह से बंद किया जा रहा है और अब कपिल ने इन कयासों पर ख़ुद मुहर लगा दी है।
गुरुवार को कपिल ने ट्विटर पर चैट सेशन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया। इसी दौरान एक फैन ने उनसे शो बंद करने की वजह पूछी, जिसके जवाब में कपिल ने कहा- क्योंकि अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए मुझे अपनी पत्नी के पास घर पर रहना है। यह पहली बार है, जब कपिल ने किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर दूसरी बार पिता बनने की बात स्वीकार की हो।