अमृतसर ( अजय ): गणतंत्र दिवस पर अमृतसर से बुरी खबर आई है। मंगलवार को यहां किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रही महिलाओं के जत्थे पर पानी का टैंकर चढ़ गया।
दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिन महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान निंदर कौर (65) पत्नी वीर सिंह और सिमरजीत कौर (58) पत्नी बलदेव सिंह निवासी वल्ला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर वाटर टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया।