नई दिल्ली ( सनी ): गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री, एनएसजी, एसपीजी व सेना के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है।
पाकिस्तान द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है ताकि कोई परिंदा भी पर पर नहीं मार सके। जमीन से आसमान तक सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा रहेगा। सोमवार रात 12 बजे दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी जाएगी। तमाम सुरक्षा छानबीन के बाद केवल उन्हीं लोगों व वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिलेगी जिन्हें बहुत जरूरी काम होगा। सभी सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।