जालंधर ( अनुराग ): जालंधर में भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास शनिवार देर रात नशे की हालत में गाड़ी चालक ने फ्रूट रेहड़ी को टक्कर मार दी। इस दौरान रेहड़ी चालक बाल-बाल बच गया। रेहड़ी चालक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया और इस दौरान कई वाहनों को टक्कर मार दी।
भगवान् का शुक्र रहा किसी को चोट नहीं आई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी चालक को घेर लिया और उसे हर्जाना देने के लिए कहा। लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख गाड़ी चालक ने रेहड़ी चालक को हर्जाना देकर अपनी जान छुड़वाई। करीब आधे घंटे तक सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा। बाद में जब मोके पर पुलिस पहुंची तो सब कुछ शांत हो चुका था।