नई दिल्ली (अनिल ): दिल्ली में किसानों की चल रही कृषि कानून को रद कराने की लड़ाई में शनिवार को एक अहम मोड़ आ गया। 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर लंबे समय से चला आ रहा संशय किसानों के ऐलान के बाद खत्म होता दिख रहा है।
किसानों ने शाम को एक प्रेसवार्ता में यह कहा कि ‘किसान ट्रैक्टर परेड’ निकालने पर पुलिस और किसानों के बीच सहमति बन गई है। अब यह परेड शांतिपूर्वक निकलेगी। किसानों के अनुसार यह परेड 100 किलोमीटर की होगी।
इसके लिए पांच रूट तैयार किए गए हैं। हालांकि रूट की घोषणा कल की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि रूट पर विचार किया जा रहा है इसलिए इसका ऐलान कल किया जाएगा। हालांकि, यह भी बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड आउटर रिंग रोड पर निकलेंगी या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply