जालंधर ( अनुराग ): जालंधर के लम्बा पिंड चौक के नजदीक स्तिथ ड्रेस गुरु शॉप पर पंजाबी फिल्म एक्टर व सिंगर युवराज हंस पहुंचे।
ड्रेस गुरु के सागर सिंह जी ने बताया कि अभिनेता युवराज हंस ने उनकी शॉप से डिज़ाइन पसंद कर ड्रेस बनवाई है। सागर जी ने बताया उन्हें खुशी है कि और भी कलाकार उनकी शॉप से ड्रेस बनवा कर ले जाते है , उनका कहना है इसके साथ साथ वो अपने कस्टमर को पूरी क़्वालिटी देने की कोशिश करते है.
सागर जी की ने कहा कि शहर वासियों को वो कहना चाहते है उनकी शॉप पर आकर ड्रेस डिज़ाइन की रेंज देखें व उन्हें सेवा का मौका दे।