जालंधर ( अनुराग ): जालंधर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द उन्हें टांडा रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने नार्दर्न रेलवे को टांडा क्रासिंग पर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाने का प्रस्ताव भेजा है। टांडा क्रासिंग व्यस्त अमृतसर -दिल्ली रेल मार्ग पर पड़ती है। डिप्टी कमिश्नर थोरी ने कहा कि आरयूबी की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग भी डीआरएम फिरोजपुर को भेजी गई है।
डीसी ने कहा कि यह रेलवे क्रॉसिंग ट्रेनों के अवागमन के कारण ज्यादातर बंद रहती है, जिस कारण यहां अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है। कई बार क्रासिंग आधे घंट के लिए बंद रहती है, जिस के साथ लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। थोरी ने कहा कि शहरवासी पिछले कुछ सालों से यहां आरयूबी बनाने की मांग कर रहे थे।