जालंधर (हरदीप सिंह ): दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी का गुरुपर्व देश विदेश में बड़ी श्रदा व धार्मिक उत्साह से मनाया गया।
INDIA LIVING NEWS के CHIEF EDITOR अनुराग कोंडल को ACP नार्थ सुखजिंदर सिंह जी व कमेटी मेंबर सन्मानित करते हुए
जालंधर के गुरुदवारा गोबिन्दसर साहिब गोबिंद नगर में गुरुपर्व मनाया गया। इस मोके हज़ूरी रागी जथों ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया।
थाना 8 के प्रभारी कमलजीत सिंह जी को कमेटी मेंबर सन्मानित करते हुए
इस मोके पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मोके DCP ट्रैफिक पुलिस नरेश डोगरा , ACP नार्थ सुखजिंदर
ACP नार्थ सुखजिंदर सिंह जी को कमेटी मेंबर सन्मानित करते हुए जी
सिंह , थाना 8 के प्रभारी कमलजीत सिंह ख़ास तोर पर मौजूद थे। गुरुद्वारा प्रबंध्क कमेटी की तरफ से उन्हें सन्मानित किया गया।इसके अलावा वहां वार्ड न. 62 से कौंसिलर दीपक शारदा जी , pvc wall के मनु छाबरा, green planet के कमलजीत सिंह भी मौजूद थे।
DCP ट्रैफिक पुलिस नरेश डोगरा जी को कमेटी मेंबर सन्मानित करते हुए जी