मोहाली ( अनिल ): पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले घटने के कारण राज्य सरकार ने बड़ा एलान किया है। राज्य सरकार ने अब स्कूलों में तीसरी और चौथी की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। राज्य में पांचवी से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने का फैसला पहले ही कर लिया गया था। ये कक्षाएं 27 जनवरी से लगेंगी। इसके अलावा पहली और दूसरी कक्षाएं 1 फरवरी से चलेंगी।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार शाम यह घोषणा की। विजय इंदर सिंगला ने बताया कि अभिभावकों द्वारा की जा रही लगातार मांग के मद्देनजऱ पंजाब सरकार ने प्राइमरी क्लासों के लिए 27 जनवरी से सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूल खोलने की शर्तों सहित मंजूरी दे दी है।सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी सहमति दे दी है। बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावक को लिखित सहमति भी देनी पड़ेगी।