नयी दिल्ली (अक्षय ): सोशल मीडिया पर भले ही भारतीय यूजर्स मेड इन इंडिया सोशल मीडिया की मांग जोर-शोर से करते हैं लेकिन हकीकत में वे मेड इन इंडिया एप को इस्तेमाल करना ही नहीं चाहते। इसका ताजा प्रमाण Hike का Sticker Chat app है जो महज दो साल के अंदर बंद हो गया है। इसकी पुष्टि एप के को-फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने ट्वीट करके की है। Hike Sticker Chat एप को हाइक एप के नाम से भी जाना जाता है।
कुछ दिन पहले ही मित्तल ने अपने ट्वीट में कहा था कि Hike एप को जनवरी 2021 में बंद कर जाएगा, हालांकि HikeMoji और हाइक की अन्य सेवाएं जारी रहेंगी। शुरुआती दौर पर Hike को लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे थे और औसतन प्रत्येक यूजर एप पर 35 मिनट समय दे रहा था, लेकिन एप कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक सफल नहीं हो पाया।
भारतीय मैसेजिंग एप हाइक को एप स्टोर से हटा दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग में भारत में व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए हुई थी। हाइक एप की शुरुआत भारती एयरटेल के प्रमोटर सुनील भारती मित्तल के बेटे केविन भारती मित्तल ने की थी।कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूजर्स का डाटा एप में सुरक्षित है। वे चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि HikeMoji अपने दो नए एप्स Vibe और Rush के साथ उपलब्ध रहेगा।