चंडीगढ़ (सनी ): पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली से राज्य में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि गरीबों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए। कैप्टन ने लोगों से कहा कि वह वैक्सीनेशन से डरें नहीं, क्योंकि डॉक्टर कभी भी गलत टीका नहीं लगाते। सीएम ने कहा कि वह तो खुद भी टीका लगवाना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे। राज्य में पहले दिन 59 स्थानों पर टीकाकरण हो रहा है। यहांं 5,900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।
वैक्सीन की पहली खेप सभी जिलों के कोल्ड चेन स्टोरों में पहुंच चुकी है। टीकाकरण के लिए 59 स्थानों को चिन्हित किया गया है। एक सेंटर पर 100 टीके ही लगाए जाएंगे। सिर्फ रजिस्टर्ड लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्करों), जिनके विवरण कोविड पोर्टल पर दर्ज हैं। उनका ही टीकाकरण किया जा रहा है।