जालंधर (अनुराग ): जालंधर में शनिवार सुबह 11.30 बजे से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत सिविल अस्पताल में हो गई। शहर से पहला टीका लगवाने का सौभाग्य पूर्व सीनियर मेडिकल अफसर डा. कश्मीरी लाल को मिला है। वह सिविल अस्पताल से ही कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। टीका लगवाने के बाद उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोरोना वैक्सीन टीके से कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसी के साथ अब कोरोना वायरस की हार भी निश्चित हो गई है।
डा. कश्मीरी लाल ने कहा कि उन्हें इस बात खुशी है कि जालंधर में उन्हें कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा मिलेगी। जल्द हम इस महामारी को पूरी तरह हरा देंगे। लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और उसके कोई साइड इफैक्ट नहीं हैं।