जालंधर (अनुराग ): कोरोना वैक्सीन को लेकर जालंधर वासियों का इंतजार खत्म हो गया है। वीरवार दोपहर जालंधर के सिविल सर्जन ऑफिस में कोरोना वैक्सीन की 16, 490 खुराकें पहुंच गई। जालंधर में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को होगी।
सरकारी अस्पतालों में सिविल अस्पताल, जालंधर, सिविल अस्पताल, नकोदर, श्रीमन अस्पताल, एसजीएल अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बस्ती गुजां में वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक सेंटर में छह मुलाजिमों की एक टीम तैनात रहेगी।