अमृतसर : सुल्तानविंड रोड के गुरनाम नगर में तेजधार हथियारों से कुछ लोगों ने युवक की हत्या कर दी। कारण मकान का किराया न चुकाना बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान जगनदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जगनदीप ने पिछले दो महीने का घर का किराया नहीं दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी कारण आरोपित कुलविंदर सिंह ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। घटना शनिवार की है। जगनदीप ने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपितों को जल्द दबोच लिया जाएगा। मृतक युवक अपनी माँ और बहन के साथ कुछ सालों से सुल्तानविंड रोड स्थित गुरनाम नगर के कुलविंदर सिंह के घर पर किराये पर रह रहा था।