लुधियाना ( सनी ): स्कूल पहुंचे छात्र तो कक्षा में पहुँचने पर उड़े होश. लुधियाना में गांव गिल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा में सोमवार को 11वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार की सुबह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कक्षा में पहुंचे।शव लटकता देख उनके होश उड़ हए और वह भागते हुए प्रिंसिपल के पास पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार पता चला कि खुदकुशी करने वाली छात्रा गांव गिल की रहने वाली गीता है, जिसकी उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है। छात्रा के कब्जे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी लाइफ में कामयाब नहीं हो पाएगी और परिवार वालों की मदद नहीं कर पाएगी। वह पिछले काफी समय से परेशान थी।