जालंधर ( अनिल ): सोमवार शाम को जालंधर समेत पंजाब के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे डरकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालाँकि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ इलाका रहा, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को करीब 07:30 बजे लोग उस समय दहशत में आ गए जब अचानक जमीन हिलने लगी। लोग हड़बड़ाहट में तुरंत घरों व दफ्तरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तावाड़ होने की वजह से पंजाब के कई जिलों में भी इसका आंशिक असर दिखा। जालंधर में कुछ देर के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि कुछ ही समय के बाद सब सामान्य हो गया।