नई दिल्ली (सनी ): Royal Enfield ने अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक की कीमत में इजाफा किया है। देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी राॅयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई बाइक Meteor 350 की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस बाइक को बीते नवंबर में लॉन्च होने के बाद पहली बार कीमत में बढ़ोतरी मिली है। बता दें, Meteor को तीन वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किया गया था। जिनकी कीमत क्रमशः 1.76 लाख रुपये, 1.81 लाख रुपये और 1.50 लाख रुपये थी।
नई कीमतों की सूची:
वहीं कीमत में वृद्धि के बाद एंट्रीे लेवल माॅडल फायरबॉल वर्जन की कीमत 1.78 लाख रुपये, स्टेलर और पूरी तरह से लोडेड सुपरनोवा ट्रिम्स की कीमत क्रमशः 1.84 लाख रुपये और 1.93 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। यहां ध्यान देने वाली बात है की आरई की इस नई बाइक को लाॅन्च के बाद से मार्केट में ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पाॅन्स मिला है।