Attempted infiltration along Indo-Pakistan border, six Pakistanis arrested on Amritsar border

भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, अमृतसर बॉर्डर पर छह पाकिस्‍तानी गिरफ्तार


अमृतसर (अनुराग ): भारत – पाकिस्‍तान सीमा पर फिर घुसपैठ का खुलासा हुआ है। अमृतसर में भारत – पाकिस्‍तान बार्डर पर छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उनकाे गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर अजनाला सेक्टर के पुल कंजरी के पास छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इन सबको बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। बताया गया है कि यह सभी भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अभी तक उनके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

इन सभी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि वे नशा तस्करी में संलिप्त हैं लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद बीएसएफ में पुल कंजरी पोस्ट पर गश्त तेज कर दी है। पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें