बठिंडा (संतोख सिंह ): बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट एक बार फिर नयी मुसीबत में फंसी है। कंगना रनोट ने बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट कर टिप्पणी की थी कि ऐसी औरतें 100-100 रुपये लेकर प्रदर्शन करने आ जाती हैं। इस पर महिला ने कोर्ट में मानहानि का केस दायर कर दिया है। कंगना के बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के बारे में ट्वीट को लेकर देशभर में किसानों ने इसका विरोध किया था। इसके अलावा पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ भी इसको लेकर कंगना से भिड़ गए थे।
87 वर्षीय महिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने बताया कि कंगना ने उनकी पत्नी पर ऐसी टिप्पणी कर उनका अपमान किया है। उनको रिश्तेदारों के फोन आए हैं और उनकी मानहानि हुई है। उनके रिश्तेदारों ने उनको फोन करके कहा कि आपको पैसे लेकर जाने की क्या जरूरत थी। और तो और उनके दोहते ने भी उनको कहा नानी आपको पैसे नहीं लेने चाहिए थे जो भी आपको चाहिए था, वह हमसे ले लेती।
कंगना के ट्वीट के बाद बठिंडा जिले के गांव जंडियां निवासी बुजुर्ग महिंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें महिला ने कंगना को कड़ा जवाब दिया। कहा कि उनके पास 13 एकड़ जमीन है। उन्हें 100 रुपये लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हां, अगर कोरोना के कारण कंगना के पास काम नहीं है तो उनके खेतों में अन्य मजदूरों के साथ काम कर सकती है।