जालंधर ( सनी ): जालंधर के अमन नगर में घर से ट्यूशन जा रही बच्ची को एक तेज रफ़्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टककर के बाद लड़की बेसुध होकर गिर गयी , उसी वक़्त एक औरत ने भाग कर लड़की को उठाया।
एक्सीडेंट में लड़की को काफी चोटें आयी. दूसरी और बाइक सवार मौका पाकर वहां से खिसक गया. बाइक सवार की यह हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. हैरानी की बात ये है की बाइक सवार की बाइक पर कोई नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। लोगों ने किसी तरह लड़की को घर तक पहुँचाया।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को ओपन करें :-