नई दिल्ली (अनिल ): FAU-G गेम का इंतजार हुआ खत्म , आखिरकार भारत में लॉन्च किया जा रहा है। FAU-G गेम भारत में 26 जनवरी 2021 यानी गणतंत्र दिवस को लॉन्च किया जा रहा है । FAU-G गेम का ऐलान करीब 4 माह पहले किया गया था। इसका प्री-रजिस्ट्रेशन पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। गेम के प्री रजिस्ट्रेशन के 24 घंटों के दरम्यान करीब 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जो कि इस बात का संकेत है कि यूजर्स के बीच यह लॉन्च से पहले ही लोकप्रिय होने लगा है।
कंपनी की तरफ से जारी वीडियो में लॉन्चिंग डेट 26/1 दी गई है। इसमें 14,000 फीट की ऊंचाई 34.7378 डिग्री नार्थ 78.7780 डिग्री ईस्ट और माइनस 30 डिग्री तापमान में लद्दाख में LAC के नजदीक भारतीय सैनिक अपनी शौर्य प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं। बैंग्लोर बेस्ड डेवलपर्स nCore Games की तरफ से ट्ववीटर के जरिए FAU-G गेम की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया गया। यह गेम Google Play स्टोर यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि Apple App स्टोर पर फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नही मिली है।