जालंधर : नए या पुराने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) की मात्र प्रिंटिंग ही चंडीगढ़ में शिफ्ट होगी। जबकि आवेदन प्रक्रिया पहले की ही तरह जालंधर में ही जारी रहेगी। लाइसेंस और आरसी की मात्र प्रिंटिंग ही चंडीगढ़ में होने की जानकारी देते हुए सचिव आरटीए बरजिंदर सिंह ने कहा कि आवेदन और आवेदन पर स्वीकृति प्रदान करने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही चंडीगढ़ भिजवा दिए जाएंगे।
सचिव आरटीए ने बताया कि चंडीगढ़ में प्रिंटिंग होने के बाद डॉक्यूमेंट संबंधित व्यक्ति के पते पर डाक के जरिए भिजवा दिए जाएंगे। डॉक्यूमेंट पते पर डाक के जरिए पहुंचने से आवेदकों को भारी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में भी आवेदन लेने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है। तमाम तरह के आवेदन पहले की ही तरह रिसीव किए जाते रहेंगे।