मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। मोहाली के फेज 11 थाने में वर्ष 2021 की पहली एफआइआर दर्ज हुई। आरोप है कि अज्ञात युवक ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लगाया हुआ था। इसमें कैप्टन को मारने वाले को 10 लाख डालर इनाम देने की बात लिखी गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में अज्ञात के खिलाफ फेज-11 थाने में आइपीसी की धारा 504, 506, 120बी, 34 व पंजाब प्रोवेंशन ऑफ डीफेसमेंट प्रोपर्टी आर्डीनेस एक्ट की धारा-3, 4 व 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।