2021 नए साल के उपलक्ष्य में नवयुवकों ने अमन नगर में लगाया लंगर Leave a Comment / Jalandhar / By Anurag Kondal जालंधर (सनी ): नए साल के उपलक्ष्य में अमन नगर में नौजवानों की तरफ से लंगर लगवाया गया. जिसमें नौजवानों ने ने बढ़ चढ़कर सेवा की। इस मोके कशिश वैद, अर्जुन कुमरा ,राहुल कुमरा ,सिद्धार्थ राणा ,शुभम ,जोनी ,नीशू , हैरी, काकू पंडित, आदि युवक मौजूद थे।