चंडीगढ़ (अनिल ): पंजाब में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब पंजाब सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू के आदेश को एक जनवरी, 2021 से वापस ले लिया है। इसके साथ ही होटलों, रेस्टोरेंटों और मैरिज पैलेसों की टाइमिंग पर नाइट कर्फ्यू के चलते किया गया बदलाव भी वापस ले लिया गया।
अब राज्य में बंद जगह में 200 और खुले स्थान पर होने वाले कार्यक्रमों में 500 लोग हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले बंद जगह में 100 और खुले में 200 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति थी। हालांकि राज्य में कोरोना के बचाव के निर्देश पहले की तरह लागू रहेंगे। सरकार ने जिला प्रशासन को सख्ती से इन निर्देशों को लागू करने का आदेश जारी किया है।