अमृतसर ( संदीप ): पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने धार्मिक चिन्ह वाली शाल ओढकर को लेकर उठे विवाद के बाद श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांगी है। सिद्धू ने ट्वीट कर बुधवार को माफी मांगी और खेद जताया। उन्होंने कहा कि उनसे अनजाने में ऐसी भूल हो गई और इसके लिए उनको बेहद अफसाेस है।
नवजोत सिद्धू ने ट्वीट में कहा कि श्रीअकाल तख्त साहिब सुप्रीम है। अगर मैंने अनजाने में एक भी सिख की भावना को आहत किया है, तो मैं माफी चाहता हूं।सिद्धू ने कहा कि लाखों सिख गर्व के साथ अपनी पगड़ी, कपड़ों पर धार्मिक चिन्ह सजाते हैं। यहां तक की शरीर पर टैटू तक बनवाते हैं। मैंने भी विनम्र सिख होने के नाते धार्मिक चिन्ह वाला छाल ओढा था।