जालंधर ( संदीप /हरदीप ): महामारी के चलते इस बार क्रिसमस का त्यौहार हर जगह बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। चर्चों में ख़ास इंतजाम के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। इसी क्रम में कल 25 दिसंबर को जालंधर के सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का त्यौहार बड़े उत्साह ,श्रदा व सादगी से मनाया गया। वहां लोगों ने प्रभु यीशु के आगे प्रे की व आशीर्वाद प्राप्त किया। देखें क्रिसमस की कुछ ख़ास तस्वीरें :