बटाला (सनी ): घनी धुंध की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। क्षेत्र के गांव शेखुपुर के पास बटाला-पठानकोर्ट हाइवे पर धुंध की वजह से यह हादसा हुआ। एक ट्रक और कार की टक्कर के बाइ हाईवे पर एक के बाद एक 15 से 20 वाहन आपस में टकरा गया। इससे हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। इस हादसे में पांच लोग लोगों के घायल होने की सूचना है। एक घायल की हालत काफी गंभीर है।
थाना सदर के अधीन चौकी शेखुपुर के एएसआइ विजय कुमार ने ने बताया कि घायलों को अस्पतालों में दाखित कराया गया। पुलिस के मुताबिक जाम को हटाने में लगभग ढाइ घंटे का समय लग गया। इस बीच ट्रैफिक अवरुद्व न हों, उसके लिए विपरीत साइट से वाहनों को निकलने के लिए दिया गया। जाम की वजह से वाहन चालकाें और यात्रियों को परेशानी हुई।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें