जालंधर (अनुराग ): जालंधर के उजाला नगर की डॉक्टर कॉलोनी से अजीब घटना की खबर सामने आई है। यहां बुधवार रात बाइक सवार दो युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी कार को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी फरार है। रात में ही सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपित की पहचान करने में सफलता पाई और फिर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में सतनाम सिंह ने बताया कि देर रात उनकी कार को किसी ने आग लगा दी थी। सुबह घर के पास ही कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि बाइक पर दो युवक आए थे। उन्होंने गाड़ी पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों युवकों ने ऐसा क्यों किया है। पुलिस कारण जानने में जुटी हुई है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply