Bike riders snatcher escaped by snatching the purse of Asha Worker returning home from duty in Jalandhar

जालंधर में ड्यूटी से घर लौट रही आशा वर्कर का पर्स छीनकर बाइक सवार स्नेचर हुए फरार


जालंधर : ड्यूटी से घर लौट रही आशा वर्कर से दिनदहाड़े बाइक सवार स्नेचरों ने एक्टिवा पर टंगा पर्स छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगे तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया। जिसके बाद पुलिस ने थाना महितपुर में दोनों स्नेचरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना महितपुर पुलिस को दिए बयान में आशा वर्कर हरविंदर कौर ने बताया कि उनके पर्स में 5 हजार की नकदी, पति बलवीर सिंह, बेटी हरमनप्रीत व खुशलीन कौर और बेटे इकबालदीप सिंह का आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड व आशा वर्क का I-Card था। इस बारे में उसने तुरंत अपने ससुर गुरमीत सिंह को सूचना दी और फिर पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें