जालंधर ( अनुराग ): गुरु रविदास चौक के पास अंकुर हॉस्पिटल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। स्वजनों सहित मां बच्ची का शव गोद में लेकर धरने पर बैठ गई है। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बच्ची के घरवालों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती है। उसे गलत दवा दी गई जिस कारण उसकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन सभी आरोपों को नकार रहा है। इस पर गुस्साए परिजनों व उनके समर्थकों ने अस्पताल के सामने सड़क जाम करके रोष प्रदर्शन किया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें