Honda's new cruiser bike can be taken home without downpayment, the company is also giving the option of EMI

होंडा की नई क्रूजर बाइक को बिना डाउनपेमेंट के ले जा सकते हैं घर, कंपनी EMI का भी दे रही विकल्प


नई दिल्ली (संदीप ): होंडा ने हाल ही में क्रूजर बाइक सेगमेंट में एंट्री करते हुए H’ness CB350 को लाॅन्च किया था। बेहद ही आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू होती है। वर्तमान में इस बाइक पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। यानी इस बाइक को आप दिसंबर में खरीदनें पर मोटी बचत कर सकते हैं, जिसमें ईएमआई और कैशबैक तक शामिल है।

Honda H’ness को इस महीने कैश डिस्काउंट और कई खास फाइनेंस स्कीम के साथ पेश किया जा रहा है। जिसमें अगर आप इस रोडस्टर मोटरसाइकिल को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के EMI विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। वहीं इस ऑफर का लाभ उठाने पर ग्राहक को कंपनी 5,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।

यह ऑफ़र देश भर में लागू हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से वाहन खरीदनें पर इसका लाभ उठाया जा सकता है। वहीं कैश डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम केवल दिसंबर 2020 के दौरान की गई खरीदारी के लिए मान्य हैं.

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें