अमृतसर एयरपोर्ट पर लंदन से लौटे 242 यात्रियों में पांच मिले कोरोना संक्रमित, वायरस के नए स्ट्रेन से दहशत

You are currently viewing अमृतसर एयरपोर्ट पर लंदन से लौटे 242 यात्रियों में पांच मिले कोरोना संक्रमित, वायरस के नए स्ट्रेन से दहशत
Five out of 242 passengers returned from London at the Amritsar airport were found corona infected, panic due to new strain of virus

अमृतसर (सनी ): यूरोप व मध्य पूर्व के देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच लंदन से विशेष विमान सोमवार देर रात अमृतसर पहुंचे 242 यात्रियों मे से पांच के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा छह यात्रियों की प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और नूमने का दूसरा टेस्‍ट किया जा रहा है। इससे अमृतसर एयरपोर्ट पर हड़कप मच गया है। अन्‍य यात्रियों की रिपोर्ट का इंतजार है। इससे कोरोना वायरस के नए स्‍टेन को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर दहशत फैल गई है। बाद में निगेटिव रिपोर्ट वाले या‍त्रियों को अमृतसर एयरपोर्ट के बाद घर जाने दिया गया। अभी कई यात्रियों की रिपोर्ट का इंतजार है।

इन यात्रियों और विमान के क्रू मेंबर सहित 264 लोगों के नमूनों का अमृतसर के सरकारी मेडिकल कालेज स्थित इंफ्लूएंजा लैब में टेस्‍ट हुआ है। टेस्टिंग प्रक्रिया अभी जारी है, लेकिन पांच लोगों के पाजिटिव आने की पुष्टि लैब ने की है। बता दें कि इन लोगों को लेने काफी संख्‍या में उनके रिश्‍तेदार और करीबी संबह से ही पहुंचे हुए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों को साफ बता दिया था कि उनको कोरोना टेस्‍ट से गुजरना होगा और रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनको हवाई अड्डे से बाहर जाने दिया जाएगा। उनका कोविड का आरटी-पीसीटी टेस्‍ट से किया गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu