जालंधर ( अनुराग ): अभिमन्यु घई (प्रधान ) ने जानकारी दी। जालंधर में गुरु राम दास नगर यूथ वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) बनाई गयी , पूर्व मेयर सुनील ज्योति भी हुए उपस्तिथ। भानु (चेयरमैन ), अभिमन्यु घई (प्रधान ), राघव (वाईस प्रधान ), पियूष (जेनेरल सेक्रेट्री ), पारुल (केशियर ), साहिल (प्रेस सेक्रेट्री), गुरप्रीत सिंह ( सेक्रेट्री), मोहित (सेक्रेट्री), मनिरथ (सेक्रेट्री),अनमोल (सेक्रेट्री), ऋतिक (जॉइंट सेक्रेट्री), राजू (वाईस सेक्रेट्री), अरविन्द कुमार (एडवाइजर ), जॉनी (एडवाइजर ), पवन कुमार (एडवाइजर ).
युवा मेंबर्स में सुशिल, सुमित, विनोद , सुरिंदर , शमशेर , निशान , सुनील , सोनू , राजू , अमरदीप , रजनीश , राजीव , हरजिंदर , को शामिल किया गया है। वहां पूर्व मेयर सुनील ज्योति , राघव जी उपस्तिथ थे। सभी ने विशवास जताया की गुरु राम दास नगर यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सभी कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें