जालंधर (सनी ): जालंधर में स्नैचर बेखौफ घूम रहे है , इसका उदाहरण शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे संघा चौक के नजदीक स्नेचिंग की घटना है। यहां फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले गनेश कुमार निवासी गांव पटकोली, थाना लोटन जिला सिद्धार्थ नगर (UP) ने बताया कि वह जालंधर के बूटा पिंड में रहता है और संंघा चौक पर फ्रूट की रेहड़ी लगाता है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह रेहड़ी पास खड़ा था, तभी उसके पास बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने उससे मोबाइल छीना और बाइक पर फरार हो गए। जल्दबाजी में फ्रूट विक्रेता बाइक का नंबर नहीं पढ़ सका। हालांकि उसने दावा किया कि अगर स्नेचर उसके सामने आएं तो उन्हें पहचान सकता है।
पुलिस इस मामले में अब स्नेचरों की पहचान व बाइक नंंबर के लिए वारदात वाली जगह व उस तरफ आने-जाने वाली सड़कों पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है।