INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Twitter users should not do this work from January 20, or else will suffer loss

Twitter यूजर 20 जनवरी से न करें ये काम, वरना उठाना पड़ेगा नुकसान, पढ़े जानकारी

नई दिल्ली (अनुराग ): Twitter India की तरफ से ऐलान किया गया है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की नई वेरिफिकेशन पॉलिसी को 20 जनवरी से लागू किया जा रहा है। ऐसे में 20 जनवरी से Twitter इस्तेमाल करते समय यूजर को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि Twitter की पॉलिसी के उल्लंघन पर ऑटोमैटिकली वेरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक मार्क हटा दिया जाएगा। Twitter ने अपने ब्लॉग में कहा है कि जो Twitter अकाउंट एक्टिव नही है या फिर उनकी डिटेल अधूरी है, उन अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटा दिया जाएगा। यानि जिन्होंने लंबे वक्त से Twitter का इस्तेमाल नही किया है या फिर उनकी डेथ हो गई है। ऐसे ट्विटर अकाउंट को हटा दिया जाएगा।

Twitter की नई पॉलिसी के तहत अगर किसी अकाउंट को नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका वेरिफिकेशन हटा दिया जाएगा। मतलब यूजर को 20 जनवरी से ट्वीट करते वक्त सावधान रहना चाहिए। यूजर को 20 जनवरी से फर्जी और हिंसा फैलाने वाले और से्क्शुअल ट्वीट करने से बचना चाहिए। इसके अलावा फर्जी या फिर हिंसा फैलाने वाले और सेक्शुअल ट्वीट को रीट्वीट नही करना चाहिए। ऐसा करने पर यूजर के वेरिफिकेशन को रद्द किया जा सकता है।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *