भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाई गयी , उन्हें वाई सिक्योरिटी मिली , जानें वजह

You are currently viewing भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाई गयी , उन्हें वाई सिक्योरिटी मिली , जानें वजह
Security of BJP MP and film actor Sunny Deol was increased, they got Y security, know the reason

पठानकोट (दीपक ): पंजाब में गुरदासपुुर के भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता सनी देओल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा सांसद सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पंजाब पुलिस के नौ व सीआइएसएफ के दो जवान तैनात रहेंगे। दो अलग से पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) भी तैनात रहेंगे।

सनी देओल के पठानकोट स्थित आवास पर भी नफरी को बढ़ा दिया गया है। पिछले दिनों सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन को केंद्र व किसानों के बीच का मामला बताया था और बिल का समर्थन किया था। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि सनी देओल की सुरक्षा कृषि सुधार कानून की वजह से नहीं बल्कि आइबी से मिले इनपुट के बाद बढ़ाई गई है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu