नयी दिल्ली (अक्षय ): REDMI 9 POWER स्मार्टफोन को भारत में शाओमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। नया मॉडल क्वाड रियर कैमरे और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। रेडमी 9 पावर में लेटेस्ट एमआईयूआई 12 भी शामिल है। इसके अन्य खास फीचर्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, स्टीरियो स्पीकर और 128 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। बाजार में यह सैमसंग गैलेक्सी M11, वीवो Y20, ओप्पो A53 और ओप्पो A15s को चुनौती देगा।
भारत में रेडमी 9 पावर दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए जबकि 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक शामिल हैं।यह अमेजन के साथ-साथ एमआई डॉट कॉम पर ऑनलाइन और एमआई होम्स, एमआई स्टूडियोज और एमआई स्टोर्स के माध्यम से ऑफलाइन उपलब्ध होगा।फोन की पहली सेल 22 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।
फोन में 6.53-इंच का फुल-एचडी प्लस 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन डॉट ड्रॉप (19.5 के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच) डिस्प्ले हैं, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा। कंपनी ने रेडमी 9 पावर पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, रेडमी 9 पावर के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगा है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें