जालंधर (अनुराग ): बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मौत नहीं होने के बाद सेहत विभाग ने राहत की सांस ली थी। हालांकि यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। वीरवार को जिले में फिर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फिर तीन लोगों की मौत की खबर है।
इनमें 2 मरीजों की मौत जालंधर में हुई है व एक व्यक्ति ने मोहाली स्थित निजी अस्पताल में दम तोड़ा है। वीरवार को 65 नए कोरोना वायरस पाजिटिव मरीज भी मिले हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19,335 पहुंच गई है। वहीं, जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 611 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।